मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान दौड़ी गाय, सुरक्षाकर्मियों में मचा हड़कंप

सुरक्षा में भारी चूक
हेलीपैड पर दौड़ती गाय।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/आजमगढ़। कोरोना काल में स्थिति का जायजा लेने सोमवार को आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। पुलिस लाइन में मुख्‍यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान अचानक एक गाय दौड़ पड़ी, जिसके बाद हेलीपैड पर तैनात सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। गाय को हेलपैड की तरफ जाते देख तत्काल कई पुलिस वाले डंडा लेकर दौड़े। हेलीकॉप्टर के तेज आवाज और धूल के कारण गाय तेजी के साथ भागती हुए हेलीपैड के करीब से गुजरी। गाय के निकलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली।

वहीं सीएम की सुरक्षा में चाक चौबंद व्यवस्था के बीच आखिर पुलिस लाइन परिसर में गाय कैसे पहुंच गयी। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर के लैंड करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले और जीजीआइसी में बने कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गये। कोविड कमांड सेंटर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें- CM योगी का ऐलान, कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले दस साल से कम उम्र के बच्चों व उनके माता-पिता को लगेगा टीका

बता दें कि सीएम योगी का सोमवार को गोंडा, आजमगढ़ और वाराणसी का दौरा प्रस्तावित था। करीब दो बजे आजमगढ़ पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर लैंड किया उनके साथ में फूलपुर से भाजपा विधायक अरुणकांत यादव, बलिया से एमएलसी विजय बहादुर पाठक, जिलाध्यक्ष सहित भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में आधे घंटे तक जनप्रतिनिधियों से जिले में कोविड कंट्रोल पर की चर्चा की और जनप्रतिनिधियों से ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कराने और गरीब-मजदूरों को राशन वितरण कराने में सहयोग के लिए कहा।

योगी ने मेडिकल कॉलेज में नॉन कोविड वार्ड निरीक्षण किया। इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज में ही मंडलीय अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण पर समीक्षा बैठक करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें- CM योगी की बड़ी घोषणा, कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी यूपी सरकार