आरयू ब्यूरो, लखनऊ। करीब तीन दिन से लापता राज्य संपत्ति विभाग के अफसर की आज हुसैनगंज के ओसीआर बिल्डिंग में ही संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। डक में पड़े शव से बदबू उठने पर घटना की जानकारी होने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी लगने के कुछ देर बाद ही स्थानीय हुसैनगंज पुलिस के अलावा पुलिस के अन्य आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस प्रथम दृष्टतया अधिकारी की मौत को सुसाइड मान रही, हालांकि इस बारे में पुलिस का कहना है कि छानबीन व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ हो पाएगी।
हुसैनगंज पुलिस के अनुसार राज्य संपत्ति विभाग में तैनात व्यवस्था अधिकारी नसीम अख्तर (50) ओसीआर बिल्डिंग के 11 फ्लोर पर अपनी दूसरी पत्नी व दो बेटों के साथ रहते थे, जबकि उनकी पहली पत्नी अपनी बेटी के साथ दिल्ली में रहती है।
बीती दस अक्टूबर की रात नसीम अख्तर घर से लापता हो गए थे। जिसके बाद पत्नी ने उनकी गुमशुदगी हुसैनगंज थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि इस बीच आज शाम बिल्डिंग के डक से बदबू उठने पर लोगों ने देखा, तो अंदर नसीम अख्तर का शव पड़ा था।
यह भी पढ़ें- पत्नियों में झगड़ा होने पर पुरोहित ने ही बंथरा में की थी पहली पत्नी की हत्या, पुलिस को सुनाई थी मंदिर में लूटपाट की झूठी कहानी, गिरफ्तार
लाश की स्थिति देखकर लग रहा था कि नसीम की मौत दस अक्टूबर की रात ही डक में गिरने की वजह से हो गयी होगी, हालांकि पुलिस अभी पूरी तरह से इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है कि किसी कारण से नसीम ने खुद नीचे कूदकर जान दी है या फिर उनके साथ कोई दुर्घटना अथवा घटना हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही दिल्ली रह रही नसीम की दूसरी पत्नी को भी इसकी जानकारी दे दी है।
14 दिन बाद होने वाली है बेटी की शादी
नसीम अख्तर की पहली पत्नी के साथ दिल्ली रह रही उनकी बेटी की शादी 27 अक्टूबर को होने वाली है। पुलिस इस बात को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि बेटी की शादी के खर्च को लेकर दोनों बीवियों व नसीम के बीच कुछ अनबन तो नहीं थी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर में बच्ची से गैंगरेप के बाद दरिंदों ने कर दी निर्ममता से हत्या, खेत में मिली लाश, ग्रामीणों में रोष
इंस्पेक्टर हुसैनगंज ने बताया कि लापता होने वाले दिन भी नसीम अख्तर ने दिल्ली निवासी अपनी पत्नी व बेटी से बात की थी। पहले लोगों को लगा कि नसीम वहीं चले गए होंगे, लेकिन उन्हें तलाशने के दौरान पुलिस ने कॉल डिटेल की छानबीन करते हुए दिल्ली निवासी पत्नी व बेटी से भी बात की थी, लेकिन उन लोगों ने नसीम के उनके पास पहुंचने की बात से इंकार कर दिया था। इंस्पेक्टर के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस आत्महत्या, घरेलु विवाद समेत अन्य बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।