पांच ट्रिलियन डॉलर GDP के लक्ष्य पर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ली चुटकी, बताया शिफ्टिंग गोलपोस्ट का मामला

पूर्व वित्‍त मंत्री
पी चिदंबरम (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार को एक बार फिर से घेरा है। उन्होंने पांच ट्रिलियन डॉलर जीडीपी लक्ष्य को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर चुटकी ली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पांच ट्रिलियन डॉलर जीडीपी लक्ष्य शिफ्टिंग गोलपोस्ट का मामला प्रतीत होता है। चिदंबरम ने कहा कि सरकार का इसे लेकर मुख्य लक्ष्य 2023-24 था लेकिन हम इसके आसपास भी नहीं हैं।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि पांच ट्रिलियन जीडीपी के लक्ष्य पर ‘शिफ्टिंग गोलपोस्ट’ का मामला प्रतीत होता है। मूल लक्ष्य वर्ष 2023-24 था। हम उस गोलपोस्ट के करीब भी नहीं हैं। अब, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि हम “2027 तक” लक्ष्य हासिल कर लेंगे”।

वहीं अपना एक अन्य ट्वीट में पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रमुख लोगों में से प्रत्येक का एक अलग गोलपोस्ट होता है पीएम, एफएम, एफएस और सीईए। जब भी अर्थव्यवस्था मील के पत्थर पर पहुंचे, कोई कह सकता है “हमने तुमसे कहा था”!

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोले चिदंबरम, UP पर 6.91 लाख करोड़ का कर्ज, 40 प्रतिशत अकेले योगी सरकार की देन

मालूम हो कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के वित्त मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह में बोलते हुए मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने पिछले हफ्ते कहा था कि आइएमएफ ने 2026-27 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर को पार करने का अनुमान लगाया है। मुख्य आर्थिक सलाहकार के बयान के बाद ही पी चिदंबरम ने जीडीपी को लेकर सरकार को घेरा है। इससे पहले भी जून महीने की शुरूआत में पी चिदंबरम ने कहा था कि विकास दर हर तिमाही के साथ कमजोर हो रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह, 4.3 ट्रिलियन डॉलर होती हमारी अर्थव्यवस्था, अगर