आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सालों से एलडीए की वादा खिलाफी का दंश झेल रहे फैजाबाद रोड स्थित पारिजात अपार्टमेंट के आवंटियों ने एक बार फिर से एलडीए के खिलाफ मोर्चा खोला है। आठ साल बीत जाने के बावजूद आज तक 40 प्रतिशत आवंटियों के फ्लैट को पूरी तरह से कंप्लीट कराकर कब्जा नहीं दिए जाने से नाराज आवंटियों ने 406 फ्लैटों वाली इस योजना में सामने आयी गड़बड़ी व भ्रष्टाचार के लिए दोषी एलडीए के भ्रष्ट व लापरवाह इंजीनियर-अफसर व निर्माण कंपनी मेसर्स इूंदू प्रोजेक्ट लिमिटेड पर कार्रवाई के साथ बुकलेट में आवंटियों से किए गए वादों को पूरा करने की एलडीए से मांग की है।
शुक्रवार को पारिजात अपार्टमेंट में आयोजित एक प्रेसवार्ता में पारिजात वेलफेयर सोसाइटी के सचिव समर विजय सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए मीडिया से कहा कि योजना साल 2012 में योजना की शुरुआत ही तत्कालीन अधिकारियों व इंजीनियरों ने गड़बड़ी के आधार पर की, पहले अपनो को फायदा पहुंचाने के लिए लैंडयूज चेंज किया गया और उसके बाद कार्यदायी संस्था मेसर्स इूंदू प्रोजेक्ट लिमिटेड को निर्माण का जिम्मा सौंपा गया, जबकि इंदू प्रोजेक्ट कानपुर रोड स्थित सनराइज अपार्टमेंट तय समय सीमा में पूरा नहीं कर सकी थी, इस प्रकार जिस निर्माण कंपनी पर एलडीए को कार्रवाई करना था उसे पारिजात जैसी महत्वपूर्ण व मंहगी योजना गिफ्ट कर दी गयी।
यह भी पढ़ें- कब्जे के लिए परेशान पारिजात के आवंटियों ने अब LDA उपाध्यक्ष से कि इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग, लगाएं ये संगीन आरोप
सचिव के अनुसार सभी आवंटियों को साल 2014 में ही कब्जा दिया जाना था, लेकिन आठ साल का समय बीतने के बावजूद अब तक सौ आवंटियों को कब्जा नहीं दिया गया। करीब तीन सौ फ्लैट की अब तक फाइनल फीनिशिंग एलडीए ने नहीं करवाई है। अंतिम पुताई, गैस कनेक्शन, सीसीटीवी व फायर फाइटिंग समेत अन्य सुविधाओं के नहीं मिलने के चलते काफी लोग रजिस्ट्री कराने के बाद भी कब्जा नहीं ले रहें हैं। इसके चलते यहां वर्तमान में रह रहे लोगों के सामने मेंटनेंस की भी समस्या आ रही है।
यह भी पढ़ें- शासन को आज भी मासूम समेत सात बेगुनाहों की जान लेने वाले होटल अग्निकांड के जिम्मेदारों की लिस्ट नहीं दे सका LDA, इन इंजीनियर-कर्मियों के नाम आए सामने
दोषियों पर कार्रवाई होने से परिवाद में न सिर्फ कमी आएगी, बल्कि एलडीए की नीतियों के प्रति आवंटियों में भरोसा भी पैदा होगा। इसके अलावा शिथिल पड़ी अन्य योजनाओं के भी कामों में तेजी आएगी।
इसके साथ ही सोसाइटी के पदाधिकारियों ने एलडीए की कार्यप्रणाली के प्रति रोष जताते हुए मीडिया को बताया कि एलडीए बुकलेट में लिखे अपने वादों को भी पूरा नहीं कर रहा है। उन लोगों ने सैकड़ों बार एलडीए के अफसर व इंजीनियरों के सामने अपनी समस्याएं बताईं हैं, लेकिन अभी तक अधिकतर इंजीनियर व अधिकारियों ने उन लोगों की समस्याओं को लगभग अनसुना ही किया है।
प्रेसवार्ता में पारिजात वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सूर्य कांत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीराम तिवारी व विद्या सागर पांडेय, संयुक्त सचिव आरएन सिंह व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रामशंकर वर्मा मौजूद रहें।