नासिक रैली में पीएम मोदी नें राम मंदिर पर बेवजह बयानबाजी करने वालों को दी नसीहत

महाजनादेश यात्रा
रैली में बोलते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के नासिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस की महाजनादेश यात्रा के समापन अवसर पर एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर विपक्षी दल कांग्रेस-एनसीपी के नेता रहे। मोदी ने अपने भाषण में कश्मीर समेत राम मंदिर मामले का खुलकर जिक्र किया। वहीं, महाराष्ट्र के विकास समेत प्रस्तावित केंद्र सरकार की योजनाओं को भी जनता के सामने रखा।

राम मंदिर पर बोलतेे हुए पीएम ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। मोदी ने मंदिर मुद्दे पर बेवजह बयानबाजी करने वालों को नसीहत भी दी और हाथ जोड़कर विनती भी की कि भारत की न्याय प्रणाली के प्रति श्रद्धा रखें।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने ई-सिगरेट पर लगाया बैन, नियम तोड़ने पर जुर्माने के साथ होगी जेल

पीएम ने कहा कि देश के सभी नागरिकों का सुप्रीम कोर्ट के प्रति सम्मान बहुत जरूरी है। जब मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो, जब सुप्रीम कोर्ट लगातार दलीलें सुन रहा है, तब ये बयान बहादुर कहां से आ गए। हमारा अपनी न्याय प्रणाली और संविधान पर भरोसा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- सौ दिन के अंदर ही मोदी सरकार ने लिए धारा 370 और तीन तलाक समाप्ति जैसे फैसले: स्‍वतंत्र देव

मोदी ने आगे कहा कि हमने पूरे देश से वादा किया था कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की समस्याओं के समाधान के लिए नए प्रयास करेंगे। आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि देश उस सपनों को साकार करने की दिशा में चल पड़ा है। जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ एक सरकार का फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की भावना का प्रकटीकरण है। मोदी ने कश्मीर पर कहा कि कल तक हम कहते थे, कश्मीर हमारा है। अब हर हिंदुस्तानी कहेगा- हमें नया कश्मीर बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है और हमें वहां फिर से स्वर्ग बनाना है।

यह भी पढ़ें- मथुरा में बोले मोदी, कुछ लोगों के कान में ओम व गाय शब्‍द पड़ते ही खड़े हो जाते हैं कान-बाल