प्रियंका का CM योगी पर हमला, “अपराधी व शराब माफिया कानून-व्‍यवस्‍था की छाती पर चढ़कर उड़ा रहे खिल्ली”

कानून-व्‍यवस्‍था

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव ने गुरुवार को एक बार फिर यूपी में कानून-व्यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बंगलौर, दिल्ली सब जगह हजारों करोड़ रुपए की होर्डिंग लगाकर बता रहे हैं कि यूपी “अपराध मुक्त” हो चुका है, लेकिन, प्रदेश भर में गुंडे, अपराधी और शराब माफिया कानून-व्यवस्था की छाती पर चढ़कर उसकी खिल्ली उड़ा रहे हैं।

प्रियंका ने फेसबुक पोस्‍ट के माध्‍यम से योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, अमरोहा में एक शराब ठेकेदार ने एक व्यक्ति की छाती पर चढ़कर उसे खुलेआम पीटा। यूपी में इस साल जहरीली शराब से लगभग 200 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। प्रतापगढ़, अलीगढ़ समेत तमाम जिलों में शराब माफियाओं की दबंगई किसी से नहीं छिपी है।

बता दें कि अमरोहा के रहरा कस्बे में एक देशी शराब के ठेके की दुकान है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पत्रकार जितिन त्यागी को जानकारी मिली थी कि इस ठेके पर ओवररेट में शराब की बिक्री की जा रही है। जितिन मौके पर पहुंचे और उन्होने अपने मोबाइल कैमरे में ओवररेट बेची जा रही शराब की पूरी घटना शूट की। इसी दौरान किसी ने उन्हें देख लिया और ठेके के कर्मचारियों को बता दिया।

यह भी पढ़ें- घरेलु सामानों के तेजी से मंहगा होने पर बोली प्रियंका, राहत की जगह जनता के लिए आफत योजना लायी मोदी सरकार

जिसके बाद ठेके के संचालक वैभव त्यागी को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह ठेके से बाहर निकल आया। ठेकेदार ने पत्रकार जितिन को दौड़ाकर पकड़ लिया। छाती पर चढ़कर बैठ गया ठेकेदार वैभव त्यागी उसे दुकान के सामने खींचकर ले आया और अपने बाकी स्टाफ के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। इस पूरी मारपीट का वीडियो वहां खड़े किसी शख्स से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला 14 जुलाई की शाम का है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बादर अमरोहा पुलिस ने जब इस वीडियो को देखा तो पूरे मामले की जांच की गई और पीड़ित से तहरीर लेकर केस दर्ज कराया गया। इलाके की सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि आरोपित को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अमरोहा के एएसपी अजय प्रताप सिंह ने इस मामले पर एक वीडियो वायरल करके सफाई दी है कि पिटाई का शिकार बना युवक न तो पत्रकार है न हॉकर।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का आरोप, मोदी सरकार ने जनता से की ठगी, कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के टैक्स के नाम पर वसूले 2.74 लाख करोड़