आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने भाजपा सरकार पर शराब माफियाओं पर मेहरबान होने का भी बड़ा आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि प्रदेश में शराब माफिया जहरीली शराब का खुलेआम धंधा कर रहे हैं, पत्रकारों व पुलिस पर हमला बोल रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि ‘आगरा में जहरीली शराब से 13 मौतें हो गईं। इस साल यूपी में जहरीली शराब से लगभग 200 मौतें हो चुकी हैं।’ प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शराब माफिया जहरीली शराब का खुलेआम धंधा कर रहे हैं, पत्रकारों व पुलिस पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। सवाल करते हुए कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि शराब माफियाओं पर क्यों मेहरबान है भाजपा सरकार?
यह भी पढ़ें- प्रियंका का हमला, प्रदेश में हो रही मौतों के बाद भी शराब माफियाओं पर कार्रवाई करनें में योगी सरकार नाकाम
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी योगी सरकार को लगातार घेरने में जुटी हैं। इससे पहले उन्होंने किसानों के मुद्दों और कैग रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के कई विभागों में हुए घोटालों को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा था। प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट किया था, ‘कैग रिपोर्ट ने उप्र सरकार के कई विभागों में हजारों करोड़ के घोटाले उजागर किए हैं। आखिर कब तक सरकार अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालेगी? उप्र की जनता के हजारों करोड़ घोटालों की भेंट चढ़ गए और सरकार के पास कोई जवाब ही नहीं है।’
बता दें कि आगरा में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। एक युवक अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में शराब ठेकों के मालिक और सेल्समैन के खिलाफ तीन थानों में नौ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।