आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। काफी समय से राजधानी को दहलाने वाले बांग्लादेशी डकैतों से शुक्रवार की तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। महानगर और गाजीपुर इलाके में हुई दो मुठभेड़ों में पुलिस ने दो डकैतों को गोली मारने के बाद धर दबोचा है।
जबकि उनके चार अन्य साथी भागने में सफल रहे। पुलिस को डकैतों के पास से बांग्लादेशी करेंसी, पिस्टल, तमंचा, कारतूस, चाकू व अन्य सामान मिला है। घायल डकैतों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अब पुलिस फरार हुए डकैतों के साथियों का पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें- 67 दिनों में परिवार को बंधक बनाकर तीसरी बड़ी डकैती से दहला गोमतीनगर
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि पिछले साल राजधानी के घरों में डकैती डालने वाले बदमाशों के फिर से राजधानी में प्रवेश करने की सूचना गुरुवार की शाम क्राइम ब्रांच को मिली थी। जिसके बाद से पुलिस एलर्ट थी।
यह भी पढ़ें- अब घुटने पर गोली मारकर राजधानी पुलिस ने पकड़ लिया 25 हजार का इनामी बदमाश
रेलवे लाइन के किनारे डकैतों केे घटना करने के तरीके और सर्विलांस के सहारे आज तड़के उनकी रेलवे ट्रैक के आसपास ही लोकेशन मिलने के बाद डकैतों को पुलिस ने गाजीपुर क्षेत्र के जुगौली क्रॉसिंग और महानगर इलाके की पेपर मिल कॉलोनी के पास घेर लिया।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में रियल स्टेट कारोबारी के यहां असलहे से लैस बदमाशों ने डाली 23 लाख की डकैती
पुलिस का कहना है कि खुद को घिरता देख डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। महानगर इलाके में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बांग्लादेश के खुल्ला जिले का निवासी बदमाश कमल, जबकि गाजीपुर में बांग्लादेश के मॉडलगंज क्षेत्र का रहने वाला शफीकुल गोली लगने से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारा गया इनामी सुनील शर्मा, सीरियल किलर गैंग के लिए करता था काम
इंस्पेक्टर महानगर विकास पाण्डेय ने बताया कि डकैत राजधानी में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। फिलहाल घायल होने के चलते अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है कि डकैतों ने किन-किन घरों को निशाना बनाया था।
वहीं ये बात भी सामने आयी है कि डकैत रेलवे लाइन के किनारे वाले घरों को निशाना बनाकर दूसरे शहर घटना को अंजाम देने के लिए निकल जाते थे।