बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को दोहरा झटका, पांच MLC सहित रघुवंश प्रसाद ने छोड़ी पार्टी

लालू यादव
लालू यादव। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को दोहरा झटका लगा है। मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ सदस्य रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, पार्टी के पांच विधान परिषद सदस्य भी पार्टी छोड़कर जेडीयू में चले गए हैं।

रघुवंश प्रसाद सिंह फिलहाल कोरोना से पीड़ित हैं और उनका पटना एम्स में इलाज चल रहा हैं। बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता रामा सिंह को पार्टी में शामिल कराये जाने को लेकर नाराज हैं। वे रामा सिंह से 2014 में लोकसभा में हारे थे। चर्चा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी आने वाले मसय में पार्टी को छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सुशील मोदी का वीडियो शेयर कर तेजस्वी ने कहा, अमित शाह के बारे में सनसनीखेज खुलासा, रिश्‍वत ले-देकर करते थे व्यापार

राजद छोड़ने वाले एमएलसी में संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय के नाम शामिल हैं। पांचों एमएलसी जेडीयू में शामिल हो गए हैं। इस्तीफा देने वाले सभी एमएलसी लालू प्रसाद यादव के करीबी बताए जा रहे हैं। यह सभी राजद की मौजूदा राजनीति से परेशान थे।

बता दें कि सात जुलाई को विधान परिषद की नौ सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। राजद की ओर से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। पार्टी की मौजूदा संख्या के आधार पर नौ में से तीन सीटों पर उसकी जीत पक्की है।

विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले विधान परिषद के चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है। विधान परिषद की जिन नौ सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, उनका कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में पूरा हो गया है। जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है उसमें मंत्री अशोक चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रसीद, हीरा प्रसाद बिंद, पीके शाही, सतीश कुमार, सोनेलाल मेहता, कृष्ण कुमार सिंह, राधामोहन शर्मा और संजय प्रकाश शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- तेजस्वी का संगीन आरोप, भाजपा की IT सेल की तरह काम कर रही CBI, ED और आयकर विभाग