अपार्टमेंट के आवंटियों ने एलडीए VC को गिनाईं समस्‍याएं, प्रमुखता से निस्‍तारण का RWA को मिला आश्‍वासन

अपार्टमेंट
बैठक में पहुंचे आरडब्यूए व महासमिति के पदाधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर विस्‍तार के अपार्टमेंट समेत लखनऊ के तमाम सरकारी व प्राइवेट अपार्टमेंट में समस्‍याओं व वादाखिलाफी से जूझ रहे आवंटियों की समस्‍याओं के समाधान के लिए गुरुवार को एलडीए उपाध्‍यक्ष अभिषेक प्रकाश ने रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्‍ल्‍यूए) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के बाद लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि एलडीए वीसी ने आश्‍वासन दिया है कि आरडब्‍ल्‍यूए की समस्याओं के समाधान के लिए दो तरह की योजनाएं तैयार की जाएंगी। पहला नीतिगत मामला होगा, जिसमें रेरा कोर्ट से जुड़े सभी मुद्दे शामिल होंगे, जबकि दूसरे में उन मुद्दों को रखा जाएगा जो काम निर्माण करने वाली संस्‍था के ठेकेदार से कराए जाने हैं।

यह भी पढ़ें- एलडीए नहीं दूर कर पा रहा पारिजात, सृष्टि व सनराइज अपार्टमेंट की कमियां, आवंटियों ने मुख्यमंत्री से कि कार्रवाई की मांग

लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि बैठक में कॉर्पस फंड, पीएनजी के नाम पर हुए भ्रष्‍टाचार, सीएफ जमीन पर प्लाटिंग, विभिन्‍न अपार्टमेंट में सामने आ रही फायर फाइंटिग, वाटर हार्वेस्टिंग, पार्किंग, क्लब व स्विमिंग पूल के अलावा फ्लैट आवंटित किए जाने के दौरान बुकलेट में किए गए वादों पर चर्चा की गयी है। इसके अलावा अंसल के प्रोजेक्ट को एलडीए से विकसित कराने, अंसल एपीआइ में पीएनजी, सुशांत गोल्‍फ सिटी की समस्‍याएं व इंटरनेट सेवाओं की व्यवस्था का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।

यह भी पढ़ें- LDA में उड़ रहीं शासनादेशों की धज्जियां, इंजीनियरों की तैनाती में सामने आयीं ऐसी मनमानी कि खबर पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे आखिर अफसर कर क्‍या रहें

महासमिति की ओर से बताया गया कि गोमतीनगर में सड़क की व्‍यवस्‍था बदहाल है। सुलभ आवास की समस्याएं, सहज आवास एवं अपना आवास की बदहाली के साथ-साथ तमाम अपार्टमेंट में सीसीटीवी, इंटरकॉम, इंटरनेट एवं केबल टीवी आदि ने नाम पर दुरुपयोग एवं आरडब्ल्यूए द्वारा अपार्टमेंट का मेंटिनेंस करने के बावजूद नए आवंटियों से एलडीए मेंटिनेंस शुल्क ले तो रहा है, लेकिन आरडब्ल्यूए को नही दिया जा रहा।

घोटालों के बारे में भी उपाध्‍यक्ष को दी जानकारी 

इसके साथ ही आज महासमिति की टीम ने निर्माण व सुविधाओं के नाम पर एलडीए में पूर्व में हुए घोटालों के बारे में भी एलडीए वीसी को जानकारी दी। उमाशंकर दूबे ने बताया कि भ्रष्‍टाचार के मामलों में भी एलडीए वीसी ने उचित कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- अब LDA के इंजीनियर बेचेंगे फ्लैट, VC अभिषेक प्रकाश ने ट्रेनर बन, दिए टिप्‍स व टारगेट

वहीं महासमिति ने सवाल उठाते हुए कहा कि एलडीए को यह सोचना चाहिए कि आखिर क्या कारण है कि जब फ्लैट नहीं बने थे तब आवंटी प्राधिकरण के नाम पर फ्लैट बुक कराने के लिए लाइन लगाते थे और उन्हें लॉटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए गए और आज फ्लैट बनकर तैयार है, लेकिन लोग खरीदना नहीं चाहते। प्राधिकरण को कम पैसे में फ्लैट पहले आओ पहले पाओ की योजना तहत बेचना पड़ रहा।

बैठक में कानपुर रोड, मानसरोवर योजना,जानकीपुरम विस्तार, गोमती नगर विस्तार, सुशांत गोल्फ सिटी, राजाजीपुरम, सीतापुर रोड सहित अन्य क्षेत्रों से महासमिति के प्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- चोरी की बिजली से हो रहा था स्मृति अपार्टमेंट में निर्माण, LDA की वादा खिलाफी से नाराज आवंटियों ने कर दी CM योगी से शिकायत