सरकार ने मानी मांगें, सातवें दिन अन्ना ने तोड़ा अनशन

अन्ना ने तोड़ा अनशन
अन्ना हजारे का अनशन तोड़वाते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत। (फोटो-साभार)

आरयू वेब टीम। 

पिछले सात दिनों से दिल्‍ली के रामलीला मैदान में अनशन कर रहे समाज सेवी अन्‍ना हजारे की आखिरकार आज सरकार ने मांगें मान ली है। मांग माने जाने के बाद अन्‍ना ने भी सातवें दिन अपना अनशन तोड़ दिया।

रामलीला मैदान पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जूस पिलाकर अन्‍ना का अनशन समाप्‍त कराया। याद दिलाते चलें कि 23 मार्च से रामलीला मैदान में सशक्‍त लोकपाल, चुनाव सुधार प्रक्रिया और किसानों की मांगों समेत अन्‍य मुद्दों केा लेकर अन्‍ना अनशन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- रामलीला मैदान में अन्‍ना हजारे ने शुरू किया अनशन, किसानों के साथ अन्‍य मुद्दों की रखी मांग

वहीं अन्‍ना हजारे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकपाल के मामले सरकार जल्द निर्णय लेने की बात कह रही है। साथ ही सरकार ने राइट टू रिकाल और राइट टू रिजेक्ट के लिए चुनाव आयोग से बात करने करने के साथ ही जल्‍द से जल्द इन मुद्दों पर कार्यवाही करने का आश्‍वासन दिया है। उन्‍होंने आगे कहा कि मैं छह माह तक का इंतजार करूंगा। यदि तब तक ये मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो सितंबर में फिर अनशन पर बैठ जाएंगे। इससे पहले आज सभी 292 अनशनकारियों को अन्ना हजारे के पास वाले मंच पर बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें- शिवसेना का ऐलान 2019 में अकेले लड़ेगे लोकसभा चुनाव, मोदी-गडकरी पर भी बरसे उद्धव

सीएम पर हुआ जूते से हमला

अन्‍ना के प्रदर्शन के दौरान आज एक और घटना हो गयी। प्रदर्शन को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जूते से हमला हुआ। हालांकि एक किसान द्वारा किए गए इस हमले में मुख्‍यमंत्री बाल-बाल बच गए और जूता उनकी बगल में जा गिरा।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र: मंदिर से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस नदी में गिरी, नौ माह की बच्‍ची समेत 13 की मौत