भाजपा का विपक्ष पर निशाना, सोशल मीडिया पर जनता को गुमराह करने वाले चुनाव आता देख बना रहें घर से निकलने की योजना

भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान

आरयू ब्‍यरो, लखनऊ। जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप भी बढ़ता जा रहा। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। स्‍वतंत्र देव ने कहा कि आज जो दल चुनाव नजदीक आते हुए देखकर अपने-अपने घरों से निकलने की योजना बना रहे है। जो दल अभी तक सिर्फ सोशल मीडिया पर ही अपनी नीतियां व कार्यक्रम चलाकर जनता को गुमराह करते रहे हों, उन्हें जनता को यह भी बताना चाहिए कि जब पूरा विश्‍व कोरोना की वैश्विक महामारी की चपेट में था। उस समय तब ये राजनीतिक दल उनके नेता व कार्यकर्ता कहां थे?

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने हमला जारी रखते हुए कहा कि विपक्षी दल के नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने जनता को राहत पहुंचाने व उनकी सहायता के लिए कब-कब क्या-क्या प्रयास किये? अब विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख ये अवसरवादी दल एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए बेचैन हो रहे है और झूठ-भ्रम व प्रपंच को हथियार बना रहे है।

यह भी पढ़ें- हथकंडे अपनाकर मुद्दाविहीन विपक्ष कर रहा देश को कमजोर: स्‍वतंत्र देव

वहीं स्वतंत्र देव सिंह ने सपा मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अब चाहे साइकिल यात्रा निकाले या पैदल यात्रा जनता उनकी नीति, नियत और इरादों को ठीक तरह से समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण गुण्डाराज, अराजकता, आंतकियों का संरक्षण, परिवारवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार के पोषक दलों को जनता ने अब तक हुए लोकसभा, विधानसभा नगर निकाय और पंचायत सहित प्रत्येक चुनाव में नकार कर देश व प्रदेश के चैतरफा विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार को अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया है।

उन्‍होंने आगे कहा किगांव, गरीब, किसान, नौजवान, शोषित, पीडित, दलित, वंचित को सिर्फ वोंट बैंक समझकर सत्ता सुख भोगने वालों को राज्य में डबल इंजन वाली सरकार द्वारा लोककल्यण के संकल्प के साथ किये जा रहे जनहित के कार्य रास नहीं आ रहे है। इसलिए वे जनता में झूठ व भ्रम के सहारे सत्ता वापसी के ख्वाब देख रहे है।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने प्रधानमंत्री व मुख्‍यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माइक्रोमैनेंमेंट से प्रदेश में एक दिन में 22 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण कर नया बेंचमार्क स्थापित करने पर प्रसंनता व्यक्त की है। उन्होंने टीकाकरण अभियान में जुडे़ सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं जनमानस को बधाई व शुभकामनाऐं भी दी।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्‍वतंत्र देव ने कहा, नरेंद्र मोदी व योगी आदित्‍यनाथ ही है भाजपा का चेहरा