बलिया हत्याकांड के मुख्य आरोपित धीरेंद्र का बचाव करने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह को CM योगी ने किया तलब

बलिया हत्याकांड
आरोपित धीरेंद्र के साथ भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बलिया हत्याकांड के मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह रविवार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ ने उसे गाजीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्‍यारोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह का बचाव करने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह को लखनऊ तलब किया है।

वहीं भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी बलिया गोली कांड के मामले में लगातार धीरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में बयान दे रहे बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह को नोटिस जारी कर आज शाम तलब किया। शाम करीब साढ़े छह बजे लखनऊ में पार्टी मुख्यालय अपना पक्ष रखने पहुंचे सुरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने अनर्गल बयानबाजी न करने की हिदायत दी। लगभग पौन घंटा चली वार्ता में सुरेंद्र ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उनका कहना था कि वहां के हालात ही इस तरह बने थे कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई।

बता दें कि विधायक लगातार हत्यारोपित का बचाव कर रहे थे और मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि अगर पिछली सरकार यादवों को बचाती थी तो हम अपनी जाति के लोगों के समर्थन में क्यों न खड़े हों? इतना ही नहीं शनिवार सुबह भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह आरोपित धीरेंद्र सिंह के परिवार की महिलाओं और बच्चों को लेकर थाना पहुंच गए।

यह भी पढ़ें- बलिया: SDM-CO के सामने भाजपा नेता ने कर दी युवक की गोली मारकर हत्‍या, CM ने दोनों अफसरों समेत पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

विधायक का कहना था कि धीरेंद्र के परिवार के लोग भी चोटिल हुए हैं, इसलिए उनकि भी एफआइआर लिखा जाए, लेकिन पुलिस ने केस से पहले मेडिकल की बात कही तब विधायक पूरे परिवार के साथ सीएचसी गए, लेकिन कोई डाक्टर नहीं मिला। सीएचसी पर डाक्टर की अनुपस्थिति के कारण विधायक आरोपी परिवार के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलने पर बलिया के एसपी भी जिला अस्पताल गए हैं।

दरअसल, बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव के पंचायत भवन में गुरुवार को कोटे की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक हो रही थी। इसमें एसडीएम, सीओ, एसओ व अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे भी चले। इसमें छह लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- पितृकार्य का बहाना बना काफिले के साथ बद्रीनाथ जा रहे विधायक अमनमणि ने SDM से कि बदसलूकी, FIR दर्ज