ओणम पर बोले मोदी, ये त्‍योहार केरल को संकटपूर्ण हालात से उबरने की प्रदान करेगा नई शक्ति

ओणम पर बोले मोदी

आरयू वेब टीम। 

केरल के त्‍योहार ओणम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उम्मीद है कि ओणम का त्‍योहार केरल की जनता को बाढ़ के बाद बने संकटपूर्ण हालात से उबरने की नयी शक्ति प्रदान करेगा। केरल पर आए इस संकट की घड़ी में राज्य की जनता के साथ पूरा देश खड़ा है।

मोदी ने अपने ट्विटर से ट्वीट कर कहा कि ‘‘ओणम का यह त्योहार केरल के लोगों को पिछले कुछ दिन से उनके सामने आ रहीं विपत्तियों से उबरने की और अधिक शक्ति प्रदान करेगा” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पूरा देश केरल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और वहां के नागरिकों की खुशहाली तथा समृद्धि की प्रार्थना करता है।

यह भी पढ़ें- बाढ़ग्रस्त केरल को 500 करोड़ रूपये की अंतरिम राहत देने का प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

बता दें कि केरल में बारिश व बाढ़ की विभीषिका में अब तक 417 लोग जान गंवा चुके हैं। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने शुक्रवार को यह जानकारी दे हुए कहा कि सैकड़ों लोग राहत शिविरों से घरों को लौट रहे हैं, फिर भी अभी 8.69 लाख लोग 2,787 राहत शिविरों में हैं।

मुख्‍यमंत्री पिनारई ने मीडिया से कहा कि 29 मई से मानसून की बारिश शुरू होने से मौतें होनी शुरू हो गईं थीं, लेकिन आठ अगस्त से 265 लोगों के मौत होने की सूचना है, जब मूसलाधार बारिश की वजह से राज्य में भयावह बाढ़ आ गई। केरल में यह सदी की सबसे भयावह बाढ़ है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश और भूस्खलन से केरल में 20 लोगों की मौत, बंद की गई कोच्चि हवाई अड्डे पर विमानों की लैंडिंग