आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। राज्य सरकार ने तीन आइपीएस और एक पीपीएस का शुक्रवार को तबादला कर दिया। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें प्रतीक्षारत चल रहे आइपीएस व्योम बिंदल और तिलोत्तमा वर्मा का भी नाम शामिल है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के वापस आने के बाद प्रतीक्षारत तिलोत्तमा वर्मा को एडीजी प्रशिक्षण (प्रभारी) बनाया गया है। अभी तक प्रशिक्षण का अतिरिक्त कार्यभार पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष एव॔ डीजी रेणुका मिश्रा के पास था।
यह भी पढ़ें- DGP के PRO समेत यूपी में आधा दर्जन PPS अफसरों का ट्रांसफर
वहीं मुजफ्फरनगर में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह को मेरठ का एसपी सिटी बनाया गया है, जबकि प्रतीक्षारत चल रहे आइपीएस व्योम बिंदल को मुजफ्फरनगर का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इसके अलावा पीपीएस तबादले में मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पीयूष कुमार सिंह को पीटीएस सुल्तानपुर भेजा गया है। उनके स्थान पर आइपीएस आयुष विक्रम सिंह को मेरठ भेजा गया है।