आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” के समर्थन में यूपी में भी आज “भारत जोड़ो यात्रा” निकाली गई। गाजियाबाद में यात्रा की शुरूआत कर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यह प्रादेशिक “भारत जोड़ो यात्रा” राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई जा रही “भारत जोड़ो यात्रा” के समर्थन में निकाली जा रही। बढ़ती हुई बेरोजगारी, उद्योग व्यापार में मंदी, अमीर गरीब के बीच बढ़ती खाई, संसाधनों की लूट, कमर तोड़ महंगाई, बेरोजगारों एवं किसानों की बढ़ती आत्महत्या, सांप्रादायिक विद्धेष, किसान प्रधान देश में किसानों की दुर्दशा से प्रदेश के साथ ही पूरा देश जूझ रहा है।
साथ ही कहा कि आज परिवर्तन ही एक मात्र विकल्प है, जिससे देश की जनता को एकजुट रखा जा सके तथा नफरत के माहौल को समाप्त किया जा सके। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने जनपद आजमगढ़ से यात्रा शुरू होने पर कहा कि आज प्रदेश सहित पूरे देश में नफरत का माहौल भाजपा द्वारा फैलाया जा रहा है, जिसे रोकना हर देशवासी का कर्त्वय है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस शनिवार से यूपी में ‘भारत जोड़ो किसान संकल्प यात्रा’ की शुरूआत कर योगी सरकार से करेगी संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की मांग
आगे कहा कि इसी नफरत के माहौल को समाप्त करने के लिए आपसी भाईचारा और मजबूत करने के लिए “भारत जोड़ो यात्रा” चल रही है। महंगाई और बेरोजगारी इस सरकार की दो भुजाएं बन चुकी हैं। इतना ही नहीं पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दही, लस्सी, आटा, चावल, सहित सभी आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स लगाकर और महंगा कर गरीब एवं मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर तक यात्रा करेगी और जनहित के मुद्दे पर सदैव संघर्षरत रहेगी।