UP सरकार पर उंगली उठाने की बजाए अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान दे दिल्ली सरकार: सिद्धार्थनाथ सिंह

सिद्धार्थनाथ सिंह

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दिल्‍ली हाई कोर्ट ने बढ़ते कोरोना पर लिए गए फैसले पर आम आदमी पार्टी की सरकार को फटकार लगाई है। जिसपर शुक्रवार को योगी सरकार के प्रवक्‍ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी को बजाए यूपी सरकार पर उंगली उठाने के अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन पर फोकस करना चाहिए।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक मीडिया रिपोर्ट को पोस्‍ट कर ट्वीट में कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने आप सरकार को कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अपनी ड्यूटी के निर्वहन में लापरवाही को लेकर फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने सख्त शब्दों का इस्तेमाल करते किया है। जैसे‘ आदेश के बाद नींद से जागिए’। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को बजाए यूपी सरकार पर उंगली उठाने के अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन पर फोकस करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- कोरोना के कारण मुंबई-दिल्ली के बीच बंद हो सकती है फ्लाइटस व ट्रेन, महाराष्ट्र सरकार कर रही विचार

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने आप सरकार से कहा, ‘हमने जब आप से सवाल किया तब आप हरकत में आये हैं।’ अदालत ने कहा कि शादी समारोह में लोगों की संख्या इतनी देर से कम क्यों की? 18 दिन का इंतजार क्यों किया?’ कोर्ट ने पूछा, ‘इस दौरान कोरोना से कितने लोगों की मौत हुई?’

दरअसल सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार से पूछा कि शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या कम करने के लिए अब तक की प्रतीक्षा क्यों की गई? सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस बात को संज्ञान में लिया कि मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी नहीं बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाने का कोई बहुत ज्यादा असर नहीं हो रहा है।

बता दें कि हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के संबंध में दिल्ली सरकार ने अदालत को जो बताया है, वह उनके मंत्रियों द्वारा मीडिया को दिए गए बयानों से विपरीत है। अदालत ने दिल्ली सरकार से कोविड-19 से निपटने के नए कदमों पर कहा कि आपको नींद से जगाया गया और हमारे सवाल पूछने के बाद आप पलट गए।

यह भी पढ़ें- 90 लाख के पार पहुंचा भारत में कोरोना, 24 घंटों में सामने आए 45,882 नए मामले, 584 की मौत