‘राइजिंग होप’ के उद्घाटन में बोले, लालजी टंडन बुजुर्गों को है हमारे साथ की जरूरत

लालजी टंडन
वृद्धाश्रम का उद्घाटन करते लालजी टंडन साथ में संस्था के लोग व अन्य।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ।  महानगर के विज्ञानपुरी कालोनी में बीमार बुर्जर्गों के लिए शुरू किए गए वृद्धाश्रम ‘राइजिंग होप’ का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व सांसद लालजी टंडन ने किया। इस मौके पर लाल जी टंडन ने कहा कि आज के आधुनिक युग में बुजुर्गों को हमारे साथ की जरूरत है, लेकिन अधिकतर घरों में वृद्धजनों की देखभाल ठीक से नहीं हो पा रही है।

उन्होंने कहा समाज में ऐसे वृद्धाश्रमों की जरूरत है, जहां उन्‍हें न सिर्फ घर जैसा माहौल दिया जाए बल्कि उनकी बीमारी का भी इलाज किया जा सके, इसलिए ऐसी जगहों के लिए सरकार को भी संज्ञान लेना चाहिए। बताते चले कि लालजी टंडन न सिर्फ भाजपा के वरिष्‍ठ नेता है बल्कि उनके बेटे आशुतोष टंडन योगी सरकार में चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी है।

यह भी पढ़ें- बेशर्मी: अब CMO और CMS के पहरे में सड़ रही KGMU की मॉच्‍युरी में लाशें

‘राइजिंग होप’ के निदेशक मोहित जायसवाल ने बताया कि वृद्धाश्रम में वरिष्ठ चिकित्सकों की सहायता व योग्य कर्मचारियों के द्वारा वृद्धजनों की देखभाल की जाएगी। साथ ही गंभीर मरीजों को भी हमारे यहां रखा जाएगा। जिसके लिए आईसीयू से लेकर अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं भी की गई हैं। गहन देखभाल के आभाव में आमतौर पर यह कार्य घर पर नहीं हो पाते है। हम लोगों कि कोशिश होगी कि बुजुर्गों को जीवन के अंतिम समय को चिकित्सकों की देखरेख में सुलभ तरीके से जीने में मदद करें।

वहीं कार्यक्रम में मौजूद संस्‍था के सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि बुजुर्गों के लिए सुबह योगा कैंप, मेडिटेशन, एक्यूप्रेशर एवं भजन कीर्तन की भी व्यवस्था की गई है जिससे न सिर्फ उन लोगों को शांति मिलेगी साथ ही उनका मनोरंजन भी होता रहेगा।

यह भी पढ़ें- चर्चित KGMU के डाक्टरों को योगी की न‍सीहत, मरीजों से करें अच्छा व्यवहार

इसके अलावा वृद्धाश्रम का वातावरण पारिवारिक रखा गया है, यहां पर बुजुर्गों को समय पर खाना, दवा देने के साथ ही अन्‍य इंतेजाम भी किए गए है। साथ ही हम लोगों का उद्देश्‍य बुजुर्गों के प्रति समाज में फैल रही विपरीत मानसिकताओं को भी बदलना है।

वर्तमान में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आशा मिश्रा, डॉ. राजेश ओझा, दन्त चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र, नेत्र चिकित्सक डॉ. विश्वास वर्मा समेत अन्‍य डॉक्‍टर का पैनल समाज सेवा की दृष्टि से हम लोगों का सहयोग करने का आगे आया है।