स्‍कूल में बच्‍चों को यातायात नियमों के बारे में बताना अध्‍यापकों की जिम्‍मेदारी: योगी

रन फार सेफ्टी
रन फार सेफ्टी की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते योगी आदित्यनाथ।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज सुबह पांच कालीदास मार्ग से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान रन फार सेफ्टी की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड में कई स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। वहीं दो दर्जन साइकिल चालको ने भी हेल्मेट पहन कर साइकिल चलाया।

इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ऐसे अभियान चलाना चाहिए जिनसे लोगों में जागरूकता आएगी। स्कूल में यातायात नियमों के बारे में बताया जाए। हर काम डंडे के बल पर नहीं बल्कि आम सहमति से किया जाए। यातायात के नियम अब स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, लेकिन सिर्फ इतने से ही काम नहीं चलेगा।

यह भी पढ़ें- योगी की हरी झंडी के बाद चल पड़ा स्वच्छता रथ, खुले में शौच करने वालों को सीटी बजाकर करेगा जागरूक

इसके लिए स्कूलों को लगातार बच्चों को जागरूक करना होगा। अध्‍यापकों की यह जिम्‍मेदारी होगी की एसेंबली के दौरान बच्‍चों को यातायात के नियम और आपदा प्रबंधन के दौरान बचाव आदि के उपायों की जानकारी भी देंं।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर: ट्रेन की चपेट में आयी स्‍कूली वैन, 13 मासूमों की मौत, ड्राइवर ने लगा रखा था ईयरफोन

रन फार सेफ्टी

वहीं बढ़ते सड़क हादसे का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि हर रोज नियमों का उलंघन करने के कारण निर्दोष जाने चली जाती हैं। इन नियमों का पालन हर नागरिक अपने जीवन में करेगा तो समाज बहुत व्यवस्थित होगा।

यह भी पढ़ें- ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाकर बोले मोदी, सरदार पटेल के योगदान को नहीं भुला सकता देश

उन्‍होंने कहा कि  आज जहां अराजकता होती वहां नियमों का उलंघन किया जाता है। मैंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई बार विभागों के साथ बैठक की। जब हम यातायात के नियमों कर पालन की बात करते हैं तो लोग अफसरों के साथ उलझते हैं। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्‍यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत योगी सरकार के तमाम मंत्री नेता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- योगी की हरी झंडी के बाद दौड़ी 100 PRV, ये होगा फायदा