ठंड से जा रही जानें, योगी सरकार को परवाह नहीं: राजेंद्र चौधरी

कंबल वितरण
कंबल बांटते सपा के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव व अन्य। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भीषण ठंड को देखते हुए प्रदेश में गरीबों के लिए व्‍यापक प्रबंध नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए आज सपा के एक बार योगी सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश भयंकर शीतलहर की चपेट में है। जबर्दस्त ठण्ड से जनजीवन न सिर्फ अस्‍त–व्‍यस्‍त है, बल्कि बच्‍चों समेंत सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद भी योगी सरकार इतनी संवेदनहीन हो चली है कि उसे ठण्ड से जा रही जानों की जरा भी परवाह नहीं है। शीत के प्रकोप से बचाव के लिए सरकार ने न तो पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की है और न हीं कंबल बांटे गए हैं। स्कूली बच्चों को स्वेटर देने के मामले में घोर लापरवाही बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें- 5KD पर सेल्‍फी बैन को लेकर अखिलेश का तंज, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका, हटाया गया बैनर

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अरोप लगाते हुए यह भी कहा कि अब प्रदेश सरकार अपनी अक्षमताओं को छुपाने के लिए प्रेस नोट के जरिए अलाव और कंबल बांटने की बात करने लगी है। जिसका धरातल पर कोई अता-पता नहीं है।

सपाईयों ने बांटें कंबल

वहीं राजेंद्र चौधरी ने कहा कि शीतलहर को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के नेता व कार्यकर्ता पिछले एक साप्‍ताह से प्रदेश भर में जरूरतमंदों में कंबल वितरण के कार्य में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- ठंड में सड़कों पर रात बिता रहें गरीब, योगी सरकार उड़ा रही मजाक: अखिलेश यादव

इसी क्रम में आज भी राजधानी स्थित हनुमान सेतु (लखनऊ विश्वविद्यालय) के सामने हनुमान मंदिर पर गरीबों में कंबल वितरण किया गया। इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, राजकुमार मिश्र, विकास यादव, फाकिर सिद्दीकी, मनीष सिंह, अनिल यादव ‘मास्टर’, जय प्रकाश कनौजिया समेत अन्‍य लोग मौजूद रहे।