उद्धाटन कर बोले योगी प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के 75 जिलों में भेजी जाएगी विज्ञान बस

विज्ञान बस
फीता काटकर विज्ञान बस का उद्धाटन करते मुख्‍यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर आइआइटी कानपुर द्वारा निर्मित विज्ञान बस का फीता काटकर उद्घाटन व अवलोकन किया। उन्‍होंने बस के अंदर विज्ञान के उपकरणों की जानकारी लेने के साथ ही इस विज्ञान बस की सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए निर्देश भी दिए हैं।

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि ये बस एक प्रयोग है और ये प्रयोग सफल होता है तो प्रदेश के 75 जिलों में विज्ञान बस तैयार कराकर भेजी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरुकता लाने ने के लिए इस बस का अहम रोल होगा। उन्‍होंने कहा कि अंधविश्‍वास को दूर करने के लिए विज्ञान को जानना जरुरी है, इसीलिए बच्चों के अंदर विज्ञान का भाव आना जरुरी है।

यह भी पढ़ें- स्टार्टअप क्लॉस का उद्धाटन कर बोले योगी, आपका एक आइडिया दिला सकता है नया मुकाम

साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि विज्ञान एक बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारी जगह ऐसी है, जहां शिक्षा का अभाव है। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय के विषय में बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि बहुत से विद्यालय ऐसे होते हैं, जिनके पास अपनी लैब नहीं होती है। ऐसे विद्यालयों के लिए यह बस किसी वरदान से कम नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- योगी की हरी झंडी के बाद चल पड़ा स्वच्छता रथ, खुले में शौच करने वालों को सीटी बजाकर करेगा जागरूक

योगी ने कहा कि अगर यह बस उन विद्यालयों में जाती है तो उन बच्चों को विज्ञान के बारे में और विज्ञान के सरल प्रयोग के बारे में पता चलेगा कि ग्रहण क्यों होते हैं, इन सब के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ आइआइटी कानपुर के कई प्रोफेसर भी बस में मौजूद रहकर विज्ञान के उपकरणों और उनके कार्य करने की स्थिति से सीएम को आवगत कराते रहे।

यह भी पढ़ें- योगी की हरी झंडी के बाद दौड़ी 100 PRV, ये होगा फायदा