आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चीन से फैलकर दुनिया भर में दहशत फैलाने वाले कोरोना वायरस का खतरा लखनऊ में भी पैर पसारता जा रहा है। शुक्रवार को केजीएमयू में बॉलीवुड की मशहूर महिला सिंगर कनिका कपूर समेत चार नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है।
नए संक्रमितों के मिलने के बाद लखनऊ में अब इनकी संख्या आठ हो गयी है। जबकि लखीमपुर खीरी के भी एक संक्रमित मरीज का केजीएमयू में उपचार चल रहा है। इस तरह से लखनऊ में शुक्रवार दोपहर तक कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या कुल नौ हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में पाया गया कोरोना वायरस का दूसरा केस पॉजिटिव, 11 संदिग्ध मरीजों को किया गया आइसोलेट
कोरोना वायरस से संक्रमित सभी नौ लोगों को सुबह केजीएमयू के मेडिसिन विभाग में रखा गया। हालांकि दोपहर में केजीएमयू से कनिका को एसजीपीजीआइ के लिए रेफर कर दिया गया।
वहीं आज लखनऊ में चार नए संक्रमितों के मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 23 पहुंच गई है। जिसमें आगरा के आठ, नोएडा के चार, गाजियाबाद के दो और लखीमपुर खीरी का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
आज पाए गए चार संक्रमितों में कनिका कपूर समेत दो महिलाएं शामिल हैं। कुल चार संक्रमितों में तीन मामले खुर्रमनगर और एक मामला महानगर से सामने आया है। संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर 15 मार्च को लंदन से लौटी थीं। वह महानगर स्थित एक अपार्टमेंट में ठहरी थीं और उन्होंने सैकड़ों लोगों को एक पार्टी भी दी थी, जबकि खुद भी दो पार्टियों में शामिल हुईं थीं। इन पार्टियों में भाजपा के कई दिग्गज नेता समेत कुछ अधिकारी भी शामिल हुए थे। इस दौरान कनिका ने बड़ी संख्या में लोगों से हाथ मिलाने के साथ ही सेल्फी भी खिचवाई थी।
यह मामला सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग पार्टियों में शामिल होने वालों के साथ ही होटल स्टाफ व अपार्टमेंट के लोगों के अलावा उन सभी के बारे में पड़ताल कर रहा है, जो महिला सिंगर के संपर्क में आए थे। साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि महिला सिंगर लखनऊ एयरपोर्ट लोगों को चकमा देकर निकल गयीं थीं। इस बात की पुष्टि होने के बाद कनिका कपूर पर लोगों की जान को खतरा पहुंचाने के मामले में मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री ने जनता के लिए जारी किया वीडियो संदेश, दी सतर्क रहने की सलाह
वहीं कनिका की ओर से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कराई थी। उस दौरान उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन उनकी गलती यह रही कि विदेश से लौटने के बाद भी उन्होंने खुद को 14 दिनों तक एकांतवास में नहीं रखा और सार्वजनिक पार्टियों में शामिल होती रहीं।
यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद पूर्व CM वसुंधरा ने बेटे व योगी सरकार के मंत्री ने पत्नी के साथ खुद को किया आइसोलेट
दूसरी ओर चार संक्रमितों में से तीन उस जूनियर डॉक्टर के रिश्तेदार भी शामिल हैं, जिसे केजीएमयू में कोरोना वायरस से संक्रमितों की देख-रेख के दौरान संक्रमण हुआ था। फिलहाल संक्रमित डॉक्टर को भी केजीएमयू में ही देख-देख के लिए रखा गया है।
यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्लासेज स्थगित
केजीएमयू के डॉक्टरों के अनुसार चार नए केस सामने आने के बाद अब लखनऊ वासियों को कोरोना वायरस से और सर्तक रहने की जरूरत है। जरूरी कामों के लिए ही घरों के बाहर निकलें, जबकि घरों में रहने के दौरान भी बातचीत करने व अन्य कामों के दौरान सावधानी बरतें साथ ही अपने हाथों को बार-बार अच्छी तरह से धोने के साथ ही हाथों से चेहरा छूने से भी बचें।
यह भी पढ़ें- लापरवाही व OTS के चलते LDA पर कोरोना वायरस का खतरा, दहशत में आए कर्मचारियों ने उठाई ये मांग
दूसरी ओर हालात को देखते सावधनी के लिए केजीएमयू प्रशासन ने सभी डॉक्टरों और प्रोफेसरों की छुट्टियां रद कर दी है। सभी को ऑन कॉल 24 घंटे तैयार रहने के लिए कहा गया। महामारी से निपटने के लिए उन्हें कभी भी बुलाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना को भले ही महामारी घोषित नहीं किया है, लेकिन महामारी जैसी सभी स्थितियों से निपटने का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर बड़ी संख्या में लोगों की रोज स्कैनिंग की जा रही है। भारत-नेपाल सीमा के 2200 से अधिक गांवों को सैनिटाइज किया गया है।