आरयू ब्यूरो, लखनऊ। फ्लैट के लिए लगभग एक-एक करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी सालों से परेशान चल रहे पारिजात अपार्टमेंट के आवंटियों ने अब फर्जी कंप्लीशन सार्टिफिकेट जारी कराने में अहम भूमिका निभाने वाले एलडीए के इंजीनियरों पर कार्रवाई कराने का मन बनाया है।
शुक्रवार को इस बारे में प्रार्थना पत्र देते हुए एलडी वीसी से शिकायत कर आवंटियों ने न सिर्फ पारिजात का कंप्लीशन सार्टिफिकेट कैंसिल करने की मांग की है, बल्कि इसको तैयार करने के लिए फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले एलडीए के इंजीनियरों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।
साथ ही आज आवंटियों ने यह भी कहा है कि अगर एलडीए इंजीनियरों पर कार्रवाई नहीं करेगा तो वह लोग खुद ही कोर्ट जाएंगे और कोर्ट के आदेश पर दोषी अभियंताओं के खिलाफ न सिर्फ मुकदमा दर्ज कराएंगे, बल्कि उनकी संपत्तियों की भी जांच कराएंगे।
यह भी पढ़ें- कब्जे के लिए परेशान पारिजात के आवंटियों ने अब LDA उपाध्यक्ष से कि इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग, लगाएं ये संगीन आरोप
अपार्टमेंट के आवंटी व पारिजात वेलफेयर सोसाइटी के सचिव समर विजय सिंह ने बताया कि आवंटियों को इस योजना में साल 2014 में ही एलडीए को कब्जा देना था, लेकिन आज तक अपार्टमेंट की फीनिशिंग का काम पूरा नहीं कराया गया, साथ ही बड़ी संख्या में फ्लैटों में ढेरों कमियों इन सबके बावजूद पिछले साल फरवरी में योजना का काम देख रहे इंजीनियरों ने अपने फायदे के लिए विभागों से बिना एनओसी लिए फर्जी रिपोर्ट लगाकर कंप्लीशन सार्टिफिकेट जारी करा दिया। इसी सार्टिफिकेट के जरिए न सिर्फ कोर्ट को गुमराह किया गया, बल्कि आवंटियों का अब तरह-तरह से मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा।
यह भी पढ़ें- एलडीए नहीं दूर कर पा रहा पारिजात, सृष्टि व सनराइज अपार्टमेंट की कमियां, आवंटियों ने मुख्यमंत्री से कि कार्रवाई की मांग
बचे कामों को पूरा कराने की भी सोसाइटी ने उठाई मांग
वहीं आज पारिजात वेलफेयर सोसाइटी ने एलडीए वीसी को प्रार्थना पत्र देते हुए अब तक नहीं हुए कामों को भी पूरा कराने की मांग की है। आवंटियों ने बीती तीन सितंबर को पारिजात में उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने का जिक्र करते हुए कहा कि वीसी के प्रयास के बाद आवंटियों के गैस कनेक्शन व सार्वजनिक स्थान पर रौशनी की व्यवस्था तो ठीक हो गया है, लेकिन अब भी कई काम बाकी है। जिनमें अंतिम पुताई कराने के अलावा, बेसमेंट में जल भराव, सफाई व पार्किंग की नंबरिंग कराना प्रमुख है। जिसे जल्द से जल्द एलडीए सही कराया जाए। इसके अलावा कई फ्लैटों की विभिन्न समस्याओं को गिनाते हुए आवंटियों ने उन्हें भी जल्द से जल्द दूर करने की एलडीए से मांग की है।