अभी झेलनी पड़ेगी धूप-गर्मी, मौसम विभाग का अनुमान, लखनऊ में 20 जून तक होगी प्री मानसून एक्टीविटी

झेलनी पड़ेगी गर्मी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इन दिनों चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी ने कहर ढा रखा है। बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। अभी कुछ दिन और धूप व सड़ी गर्मी झेलनी पड़ेगी। दक्षिणी पश्चिमी मानसून अपने निर्धिरित समय से एक हफ्ता देर से केरल पहुंचा। लखनऊ और आस-पास के इलाकों में 20 जून के करीब प्री मानसून एक्टीविटी शुरु हो सकती है।

मौसम विभाग ने अगले हफ्ते का जो पूर्वानुमान लगाया है उससे शुक्रवार और शनिवार को भीषण गर्मी पड़ेगी। लू चलने की भी चेतावनी है। वहीं आने वाले दो दिनों का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने यूपी के 29 जिलों में जारी किया बारिश अलर्ट, 20 शहरों में दो दिन तक हीटवेव की संभावना

इसके बाद तराई वाले इलाकों में पूर्वी हवाओं के जोर से बौछारें पड़ सकती हैं। इससे लखनऊ और आस पास के जिलों में दिन के तापमान में मामूली कमी हो सकती है, लेकिन तापमान 40 डिग्री से कम नही होगा।

वहीं हल्की बदली हो सकती है। मौसम विशेषज्ञो की माने तो 20 जून उत्तर प्रदेश में मानसून आ सकते हैं। मतलब यूपी में 20 से 25 जून के बीच में मानसून दस्तक दे सकता है। वहीं लखनऊ में 25 से 28 जून के बीच दस्तक देगा।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान, लखनऊ-वाराणसी समेत UP के 24 शहरों में तीन दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, 27 जिलों में आएगी आंधी-बारिश