कांग्रेस का पलटवार, हार की बौखलाहट में मोदी भूले प्रधानमंत्री पद की गरिमा और अटल-आडवाणी के संस्‍कार

प्रमोद

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मतदान के बीच भारत रत्‍न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर शुरू हुई चर्चा को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तगड़ा पलटवार किया है। कांग्रेस के दिग्‍गज नेता प्रमोद तिवारी ने आज अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि लोकसभा चुनाव के रूझान सामने आने के बाद हार की बौखलाहट से नरेंद्र मोदी न सिर्फ प्रधानमंत्री पद की गरिमा बल्कि स्‍वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा लालकृष्ण आडवाणी के संस्कार को पूरी तरह से भूल गए हैं।

प्रमोदी तिवारी ने आगे कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद की बलिवेदी पर अपना सबकुछ लुटाने वाले भारत रत्‍न और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिये अपमानजनक और घटिया आरोप लगाया है, वह काफी निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह का आचरण भारत की राजनीति में आज तक किसी भी प्रधानमंत्री का नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें- परिवार के साथ राहुल गांधी ने अमेठी के जिला कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

कांग्रेस नेता ने तर्क देते हुए आगे कहा कि सामान्य संस्कार और परंपरा रही है कि जो व्यक्ति इस दुनिया में नही रहते, और विशेष रूप से जो देश के लिये शहीद होते हैं। उनका नाम आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को गाली ही नहीं दी, बल्कि उनके नाम पर बाकी बचे दो चरणों में चुनाव लड़ने की चुनौती भी दे डाली है। जिस तरह से भाजपा अब तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्‍ण आडवाणी की विरासत पर चुनाव लड़ती रही है, उसी तरह से कांग्रेस भी महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार बल्लभ भाई पटेल, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के सत्‍कर्मों के नाम पर चुनाव लड़ती रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में जारी है प्रियंका का मैजिक, अब BSP के पूर्व मंत्री सहित पूर्व IAS अफसर ने थामा कांग्रेस का हाथ

भाजपा का कोई दूसरा नेता भी जोड़-तोड़ कर प्रधानमंत्री न बन सके प्रधानमंत्री

प्रमोद तिवारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट तक से मुकदमा चलाने की अपील खारिज होने के बाद भी राजीव जी के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्‍तेमाल कर नरेंद्र मोदी ने जान बूझकर भाजपा की टीम के लिये सेल्फ गोल मार लिया है, जिससे कि भाजपा का कोई दूसरा नेता भी जोड़-तोड़ कर प्रधानमंत्री न बन सके।

…चुनौती कांग्रेस को स्‍वीकार

वही प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में मीडिया से कहा कि राजीव गांधी का अपमान  देश के शहीदों की शहादत का अपमान है, प्रधानमंत्री की राजीव गांधी के नाम पर दो चरणों का चुनाव लड़ने की चुनौती कांग्रेस को स्‍वीकार है। देश की जनता भी मोदी को अपने वोट के माध्‍यम से चुनौती का जवाब देगी।

यह भी पढ़ें- BJP सरकार ने अनुदेशकों को धोखा देकर किया खुदकुशी के लिए मजबूर: प्रियंका गांधी