पूर्वांचल में मासूमों का शिकार करने वाले दिमागी बुखार से जंग जीतेगी भाजपा सरकार: चन्‍द्रमोहन

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
डा. चन्द्रमोहन। (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पूर्वांचल का कलंक कही जाने वाली बीमारी दिमागी बुखार के खिलाफ सरकार की जंग निर्णायक दौर में पहुंच गई है। केंद्र और उत्‍तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर हाल में मासूमों का शिकार करने वाली इस भयावह बीमारी को काबू करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने दिमागी बुखार से प्रभावित पूर्वांचल के दस जिलों की मलिन बस्तियों की पेयजल व्यवस्था में बदलाव करने की तैयारी की है।

गुरुवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बाते करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. चन्द्रमोहन ने आगे कहा कि गोरखपुर समेत अन्‍य प्रभावित जिलों में अब इंडिया मार्का-2 हैंडपंप की जगह नलकूप से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

मुख्यमंत्री कर रहे मॉनिटरिंग

योगी सरकार की बड़ाई करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि दिमागी बुखार पीड़ित जिलों में सभी संबंधित विभागों में आपस में सामंजस्य बिठाकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। खास बात यह है कि इन कार्यवाहियों की मॉनिटरिंग सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। पिछले साल प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से शुरू हुए उपाय अब असर दिखाने लगे हैं।

पास के अस्‍पतालों में भी मिल रहा इलाज

चन्द्रमोहन ने जानकारी देते हुए मीडिया से दावा किया कि अब बच्‍चों में दिमागी बुखार का लक्षण दिखते ही पास के भी सरकारी अस्पतालों में उसका इलाज हो रहा है। यही वजह है कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रोगियों का दबाव घटा है। दिमागी बुखार पीड़ित इलाकों में बच्चों के लिए पीडियाट्रिक आइसीयू का निर्माण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- योगी का राहुल पर निशाना, गोरखपुर को न बनाए पि‍कनिक स्‍पॉट

इसके अलावा बरसात में इस बीमारी का प्रकोप बढ़ता है। ऐसे में प्रदेश सरकार पूरी तैयारी से इस कुख्यात बीमारी से निपटने के लिए दृढ़ संकल्पित है। टीकाकरण और जागरूकता के जरिए भी इस बीमारी की घेरेबंदी की जा रही है।

प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में दिमागी बुखार को प्रदेश से ही नहीं अपितु देश से भी भगा कर ही चैन लिया जाएगा। इसी संकल्प के साथ सरकार कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी प्रदेश के हर कोने का किया जाएगा विकास