साइकिल नहीं देने पर गोमतीनगर में दोस्‍त ने की राजमिस्‍त्री की हत्‍या, आंखें भी फोड़ी

राजमिस्त्री की हत्या
लोहिया अस्पताल में रखी देशराज की लाश।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गोमतीनगर विस्‍तार में बीती रात मामूली विवाद मे एक राजमिस्‍त्री की उसके ही दोस्‍त ने डंडे से पीटकर हत्‍या कर दी। पिटाई के दौरान हत्‍यारे ने राजमिस्‍त्री की दोनों आंखें भी फोड़ डाली। घटना के पीछे साइकिल नहीं देने की बात सामने आ रही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्‍थल पर छानबीन करने के साथ ही हत्‍यारोपित की तलाश शुरू कर दी है।

इंस्‍पेक्‍टर गोमतीनगर ने बताया कि गोमतीनगर विस्‍तार के सेक्‍टर छह में मूल रूप से लखीमपुर खीरी निवासी पेशे से राजमिस्‍त्री देशराज वर्मा (52) और श्रवण अलग-अलग झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते थे। साथ ही राजमिस्‍त्री का काम करने के चलते दोनों में धनिष्‍ठता थी। आजकल दोनों का परिवार अपने गांव गया हुआ था, जबकि देशराज और श्रवण झोपड़ी में अकेले ही रह रहे थे।

देशराज के पास थी श्रवण की साइकिल

बताया जा रहा है कि कुछ पैसों के एवज में देशराज ने श्रवण की साइकिल अपने पास रखी थी। हमेशा की तरह सोमवार की देर रात दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। तभी श्रवण ने अपनी साइकिल उससे मांगी तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गयी, जिसमें देशराज श्रवण पर भारी पड़ गया।

यह भी पढ़ें- योगी की हरी झंडी के बाद चल पड़ा स्वच्छता रथ, खुले में शौच करने वालों को सीटी बजाकर करेगा जागरूक

जिससे बौखलाए श्रवण ने वहीं पड़े एक डंडे से ताबड़तोड़ देशराज के सिर और चेहरे पर वारकर लहूलुहान कर दिया। बुरी तरह से पिटाई के दौरान देशराज की दोनों आंखें फूटने के साथ ही डंडा भी टूट गया।

दूसरी ओर देशराज की चीख सुन आसपास के लोगों को मौके पर जुटता देख श्रवण भाग निकला। तभी सूचना पाकर मौके पर गोमतीनगर पुलिस के अलावा एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स, सीओ गोमतीनगर चक्रेश मिश्र समेत पुलिस के अन्‍य अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस ने बेहद गंभीर हालत में श्रवण को लोहिया अस्‍पताल पहुंचाया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्‍थल के पास में ही झोपड़ी बनाकर रहने वाली प्रभामती यादव की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस भदवि की धारा 302 के तहत श्रवण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्‍या के विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- अब गोमतीनगर में महिला की हत्‍या, प्रदर्शन पर 12 दिन बाद पुलिस ने बरामद की सड़ी-गली लाश

हत्‍या के पीछे भले ही पुलिस साइकिल का विवाद बता रही, वहीं आसपास के लोगों में चर्चा थी परिवार के किसी सदस्‍य पर गलत निगांह रखने के चलते श्रवण ने देशराज की आंखें फोड़ी होगी। सीओ गोमतीनगर ने बताया कि पुलिस ने मौके से हत्‍या में इस्‍तेमाल डंडा बरामद कर लिया है। हत्‍या की वजह मामूली है। देशराज की आंख पिटाई के दौरान फूटी या फिर उसे जानबूझकर श्रवण ने फोड़ी इसका पता उसके पकड़ें जाने के बाद ही चल पाएगा।

वहीं एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स का कहना था कि श्रवण के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगायी गयी है। जल्‍द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- थाई स्‍पॉ के नाम पर गोमतीनगर में जिस्मफरोशी, सात युवतियों के साथ अधेड़ गिरफ्तार, देखें वीडियो