प्रधानमंत्री मोदी ने कसा कांग्रेस पर तंज, जो नहीं चाहते थे राम मंदिर बने वह भी लगा रहें सियाराम के नारे

कांग्रस पर तंज
जनता को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाडी की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा तंज भी कसा। मोदी ने कहा कि जो लोग भगवान राम को ‘काल्पनिक’ कहते थे और मंदिर निर्माण नहीं चाहते थे, वे भी अब ‘जय सिया राम’ के नारे लगा रहे हैं।

वहीं सिर्फ मोदी का नहीं है…

जनता को संबोधित करते हुए इस सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात और कतर की अपनी यात्रा का जिक्र कर मोदी ने कहा भारत को अब दुनिया के हर कोने से जो सम्मान मिल रहा है, वह सिर्फ मोदी का नहीं है, बल्कि हर भारतीय का है। दुनिया में भारत की बढ़ती साख, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और पूर्व सैनिकों को ‘वन रैंक-वन पेंशन’ दिए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को जो ‘गारंटी’ दी वह पूरी की है और वह अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने की ‘गारंटी’ पूरी करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से कांग्रेस ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में बाधाएं पैदा कीं लेकिन भाजपा ने इसे हटाने की गारंटी थी।

370 हटाकर गारंटी को भी किया पूरा

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर उस गारंटी को भी पूरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘देश की इच्छा थी की अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो। आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। और तो और… कांग्रेस के जो लोग हमारे भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि प्रभु राम का मंदिर बने अयोध्या में… वह भी जय सियाराम बोलने लगे हैं।”

एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी आज ‘एक परिवार’ के मोह में अपने इतिहास के ‘सबसे दयनीय’ दौर से गुजर रही है और आज उसकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उसके पास कार्यकर्ता तक नहीं बचे। उन्होंने कहा, ‘‘एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस… हरियाणा में भी वही हाल है…आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। उनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा है और यह लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं।”

पुराने नेता एक-एक कर छोड़ रहे पार्टी

मोदी ने आगे कहा कि आज कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि उसके पुराने नेता एक-एक करके पार्टी छोड़कर जा रहे हैं और जिन्होंने कभी इनके साथ आने का इरादा किया था, वह भी इनसे भाग रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज स्थिति यह है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं। जहां कांग्रेस सरकार में है, वहां इनसे अपनी सरकार भी नहीं संभल रही है।” कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा किए गए वादों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि आज दोनों राज्यों में इनकी सरकारें हैं लेकिन वे वादों को पूरे नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज हिमाचल में लोगों को वेतन और पेंशन देने तक में मुश्किलें आ रही हैं। वहीं, कर्नाटक में विकास की योजनाओं पर भी कांग्रेस सरकार काम नहीं कर पा रही है।”

यह भी पढ़ें- मध्‍य प्रदेश में नरेंद्र मोदी ने किया दावा, लोकसभा चुनाव में 370 सीट अकेले जीतेगी भाजपा