SCST फैसला: बोले अखिलेश मोदी सरकार ने दलित और पिछड़ों के खिलाफ शुरू किया अभियान

जनता में आक्रोश

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। एससी एसटी एक्‍ट के तहत गिरफ्तारी को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार पर कमजोर पैरवी का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि भाजपा सरकार के कारण कमजोर वर्गों में अपने सम्मान की सुरक्षा को लेकर आशंका व्याप्‍त हो गयी हैं।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी के अभ्‍यर्थियों ने अखिलेश यादव से मिलकर उठाई ये मांग

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक जनहित की तो कोई योजना लागू नहीं की उल्टे समाज के दलित, वंचित और पिछड़ों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। श्रमिकों की कहीं सुनवाई नहीं है। पिछड़ों को किनारे कर दिया गया और दलितों की सुरक्षा के लिए बने कानून खत्म किए जाने से उनका उत्पीड़न बढ़ेगा। वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के संबंध में भाजपा सरकार के उचित पैरवी नहीं करने के चलते दलित समाज के हित प्रभावित होंगे।

आरक्षण के बावजूद नहीं मिलता शासन-प्रशासन में उचित स्थान 

दलितों के हित और नियुक्ति की बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दलित समाज सदियों से सामंती तत्वों के उत्पीड़न का शिकार रहा है। आरक्षण के बावजूद आज भी उनको शासन-प्रशासन में उचित स्थान नहीं मिलता है। बड़ी तादाद में दलित समाज अमानवीय स्थितियों में जीवन यापन करने को मजबूर है। अब भाजपा की दलित विरोधी मा‍नसिकता के चलते उनको अपनी आवाज उठाने और अपना हक लेने से भी वंचित करने की कोशिशें हो रही है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा SC-ST एक्‍ट पर गिरफ्तारी से पहले होगी जांच

आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं BJP और RSS

सपा अध्‍यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस आरक्षण को ही खत्म करना चाहते हैं। यदि भाजपा सरकार की नीयत ठीक हों तो उसे उच्चतम न्यायालय में समीक्षा याचिका दाखिल करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में हार के बाद विकास कार्यो में रूचि लेने लगी है योगी सरकार: अखिलेश