आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय को याद किया। सुबह ही सूबे की राजधानी स्थित स्मृति वाटिका पहुंचे राष्ट्रपति ने दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व अन्य लोग भी मौजूद रहें।
इससे पहले आज राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। कार्यक्रम के बाद दोपहर डेढ़ बजे राष्ट्रपति चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से कानपुर चले गए।
यह भी पढ़ें- जानें देश के 14 वें राष्ट्रपति बनने के बाद क्या बोले रामनाथ कोविंद
बता दें कि कानपुर में आज ही राष्ट्रपति ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत करेंगे और फिर वापस लखनऊ लौटेंगे, जिसके बाद अमौसी एयरपोर्ट से शाम छह बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।