दो अलग-अलग हमलों से दहला PAK, 25 की मौत, दर्जनों घायल

हमलों से दहला
घटना के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबल।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

पाकिस्तान शुक्रवार दो बड़े हमले से दहल गया। हमलों में दर्जनों लोगों की मौत हो गई, जबकि भारी संख्‍या में लोग घायल भी हुए हैं। पहला आतंकी हमला कराची के चीनी वाणिज्य दूतावास के पास हुआ। जबकि दूसरा खैबर पख्‍तूनख्‍वा में हुआ।

यह भी पढ़ें- PAK में वोटिंग के दौरान आत्‍मघाती हमला, 31 की मौत, 36 घायल, ISIS ने ली जिम्‍मेदारी

मिली जानकारी के अनुसार यह बम ब्‍लास्‍ट पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास हुआ। इस ब्लास्ट में 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। अधिकारियों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि कबीलाई जिले और कजई जिले के कलाया इलाके में जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ। साथ ही अधिकारियों ने यह भी बताया कि पीड़ितों में से ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हैं। इलाके को घेर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें- पाक में आत्‍मघाती हमला 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत

वहीं जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पहला हमला चीनी वाणिज्य दूतावास पर हुआ। स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जावेद आलम ओधो ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, लगभग चार बंदूकधारियों ने शुक्रवार को चीन के वाणिज्य दूतावास में घुसने की कोशिश की, लेकिन सिक्योरिटी गार्डों ने उन्हें चेकप्वाइंट पर रोका। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें ‘हमारे दो कॉन्स्टेबलों की मौत हो गई, और एक अन्य जख्मी हो गया। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। दरअसल, कराची में हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान के एक आतंकी संगठन ने ली है। जबकि खैबर पख्तूनख्वा में ब्लास्ट की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान की दरगाह में आत्‍मघाती हमला, 40 की मौत