एलडीए में फिर लगी आग, लाखों का नुकसान, लापरवाही भी आयी सामने

एलडीए में लगी आग
आग बुझाते फॉयर ब्रिगेड के जवान।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पिछली घटनाओं से सबक नहीं लेने के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण में आग लगने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार की सुबह एक बार फिर गोमतीनगर स्थित एलडीए मुख्‍यालय की बिल्डिंग में आग लग गयी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फॉयर ब्रिगेड के जवानों ने दो टैंकर पानी की सहायता से आग बुझाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामना जलकर नष्‍ट हो चुका था। वहीं आग लगने का कारण यूपीएस के लगातार ऑन रहने की वजह से शार्टसर्किट का होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के ड्रीम प्रॉजेक्‍ट JPNIC में संदिग्‍ध परिस्थितियों में लगी आग, करोड़ों का सामान जला, उठें ये सवाल

एलडीए में लगी आग
आग से जला यूपीएस।

ये था मामला

एलडीए की नई बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरे में पूरी बिल्डिंग के कम्‍प्‍यूटर और नेटवर्किंग को बिजली का बैकअप देने के लिए 100 केवीए का एलडीए की ओर से यूपीएस लगाया गया है। सुबह करीब साढ़े सात बजे कमरे से धुंआ उठता देख वहां तैनात सुरक्षाकर्मी मलिक ने इसकी जानकारी एलडीए इलेक्‍ट्रीशियन कमता प्रसाद को दी।

यह भी पढ़ें- अग्निकांड: होटल मालिकों व कर्मचारियों पर पुलिस ने की FIR, LDA तो फाइल तक नहीं ढूंढ सका, दो जांचें भी होंगी

कमता ने इसकी सूचना फॉयर ब्रिगेड को देने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की सहायता से दरवाजे का शीशा तोड़कर अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाना शुरू किया। इसी दौरान गोमतीनगर फॉयर स्‍टेशन की दो गाड़ियों और अपनी टीम के साथ सीएफओ अभय भान पाण्‍डेय भी पहुंच गए। फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब आधे घंटे में ही आग बुझा दी।

यह भी पढ़ें- CCTV कैमरों के बाद अब LDA के फॉयर फाइटिंग सिस्‍टम भी साबित हुए शो पीस

बंद नहीं करते थे यूपीएस

घटना के बाद सामने आया कि जिस यूपीएस में आग लगी एलडीए के इंजीनियर उसे बंद कराना ही जरूरी नहीं समझते थे। जबकि जानकार बताते है कि यूपीएस के रात में चलने का कोई मतलब नहीं है। तमाम विभाग और बैंक में भी इसे सुरक्षा की दृष्टि से सिर्फ आफिस टाइम ही चालू रखा जाता है।

एलडीए में लगी आग
आग बुझाते फॉयर ब्रिगेड के जवान।

यह भी पढ़ें- पिछली जांच पूरी नहीं, एलडीए में संदिग्ध परिस्थितियों में फिर लगी आग, उठें सवाल

दावा करने वाले अफसर, नहीं कराते बाहरी संस्‍था से जांच

बताते चलें कि एलडीए मुख्‍यालय, लालबाग कार्यालय के अलावा जेपीएनआइसी में भी संदिग्‍ध परिस्थितियों में आग लग चुकी है। आग लगने के बाद कई सवाल भी उठते हैं, लेकिन विधि विज्ञान प्रयोगशाल या फिर किसी दूसरे विशेषज्ञ संस्‍था से अग्निकांड की जांच कराने की जगह एलडीए के अधिकारी सावधानी बरतने की बात करते हैं, लेकिन कुछ महीना बीतते ही एक बार फिर एलडीए में आग लग ही जाती है।

यह भी पढ़ें- संदिग्‍ध हाल में एलडीए के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, अरबों रुपए के लेने-देन की फाइलें नष्‍ट

… तो होता बड़ा नुकसान

आग जिस कमरे में रखे यूपीएस में लगी थी, उसके पास ही 20 बड़ी बैट्रियां रखी थी, जबकि कमरे से ठीक सटी केबिन में एलडीए का इलेक्ट्रिक पैनल रूम था। वहीं कमरे में बाहर से ताला बंद था। इस दौरान सूझबूझ दिखाते हुए एलडीए के बिजली मिस्‍त्री कमता ने न सिर्फ दरवाजे का शीशा तोड़ा बल्कि एलडीए में लगे अग्निशम यंत्र की मद्द से आग को फॉयर ब्रिगेड के आने तक काफी हद तक काबू में रखा। यहीं वजह रही कि आग बैट्रियों और पैनल रूम तक नहीं पहुंच सकी। आग अगर इन दोनों में से किसी एक भी जगह पहुंच जाती तो विकराल रूप लेकर बड़ा नुकसान पहुंचाती।

यह भी पढ़ें- बदला स्‍टॉइल, एलडीए में अब फाइलें जलाई नहीं दफनाई जा रही, देखें वीडियो


आग यूपीएस में ओवरहीटिंग के बाद शार्टसर्किट के चलते लगी थी। जिसकी सूचना करीब सवा आठ बजे कंट्रोल रूम को दी गयी थी। समय रहते गोमतीनगर फायर स्‍टेशन की दो गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया था।  अभय भान पाण्‍डेय, सीएफओ

यह भी पढ़ें- एलडीए ने पेश की अधूरी सफाई, माना संपत्तियों की 153 फाइलें जली, कई सवाल उठे