प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी बकरीद की मुबारकबाद, कुवैत प्रिंस को भी लिखा पत्र

बकरीद की मुबारकबाद
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत समेत दुनियाभर में आज कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) उत्‍साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को बकरीद की खुले दिल से मुबारकबाद दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों से कहा है कि यह दिन आप सभी के लिए सुख और समृद्धि लाए। साथ ही हमारे समाज में एकजुटता और सद्भाव की भावना को भी कायम रखे।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ईद उल-अजहा के मौके पर कुवैत के नेताओं और वहां के लोगों को शुभकामना देते हुए एक पत्र भी लिखा है। पीएम मोदी ने कुवैत के आमिर शेख नवाफ, क्राउन प्रिंस शेख मिशाल, प्रधानमंत्री शेख अहमद नवाफ और कुवैत के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारतीय दूतावास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ईद-उल-अजहा के पवित्र त्योहार पर शुभकामनाएं दीं।

यह हमें त्याग, करुणा और भाईचारे की दिलाता है याद

नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि यह पवित्र त्योहार भारत में लाखों मुसलमानों द्वारा मनाया जाता है। यह हमें त्याग, करुणा और भाईचारे के मूल्यों की याद दिलाता है, जो एक शांतिपूर्ण और समावेशी दुनिया के निर्माण के लिए आवश्यक है, जिसकी हम सभी इच्छा रखते हैं।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को दीं शुभकामनाएं

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ईद-उल-अजहा के पवित्र त्योहार के मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पवित्र त्योहार भारत और बांग्लादेश के लोगों को और भी करीब लाएगा।

यह भी पढ़ें- बकरीद पर न करें खुले में कुर्बानी, सभी धर्मों की भावनाओं का रखें ख्‍याल, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की ये गाइडलाइंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद उल अजह के पवित्र त्योहार के अवसर पर प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में, पीएम ने विश्वास जताया कि यह पवित्र त्योहार भारत और बांग्लादेश के लोगों को और भी करीब लाएगा।

बता दें कि इस्लाम में ईद-उल-अजहा को बलिदान के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। यह इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने ज़ुल-हिज्जा के 10वें दिन मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित प्रदेश भर में अकीदत के साथ मनाई गई बकरीद, ईदगाह-मस्जिदों में उमड़े नमाजी