वाराणसी पहुंची वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्‍वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण को भेंट देते महंत।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण काशी दौरे के बीच रविवार को बाबा विश्‍वनाथ का शोडशोपचार पूजन अर्चन कर मंगल की कामना की। इसके बाद अन्‍नपूर्णा मंदिर दर्शन के लिए पहुंची।

दर्शन पूजन के बाद महंत अन्‍नपूर्णा शंकर पुरी से मुलाकात के दौरान बातचीत की। इस दौरान महंत ने मंदिर द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में निर्मला सीतारमण को विस्तृत जानकारी दी। वित्‍त मंत्री को अन्‍नपूर्णा मंदिर की ओर से  महंत ने अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट किया।

यह भी पढ़ें- वन वर्ल्ड TB समिट में रुद्राक्ष सेंटर पहुंचे PM मोदी ने कहा, हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों की साक्षी काशी की शाश्वत धारा

इस मौके पर वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी, न्यास सदस्य वेंकटरमन घनपाठी समेत अन्य मौजूद रहे। दरअसल  निर्मला सीतारमण एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल शाम ही बनारस पहुंची थीं। वित्‍त मंत्री रविवार को चेतसिंह किला में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात कर। सोमवार को काशी से रवाना होंगी।

यह भी पढ़ें- 2,000 के नोट पर बड़ा अपडेट, निर्मला सीतारमण ने संसद में खुद किया खुलासा