अन्‍नदाताओं के लिए खुशखबरी, भारत में इस साल सामान्य रहेगा मानसून

मानसून
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना महामारी के बीच अन्‍नदाताओं के लिए एक अच्छी खबर है। देश में इस बार मॉनसून सामान्य रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने बुधवार को 2020 के लिए मॉनसून से जुड़े पहले पूर्वानुमान को जारी किया। उसने इस सीजन में सामान्य मॉनसून की भविष्यवाणी की है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम. राजीवन ने आज बताया कि इस बार के मॉनसून सीजन में लंबी अवधि की बारिश का औसत सौ प्रतिशत रहने का अनुमान है। आइएमडी के मुताबिक मानसून के दौरान 96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच लंबी अवधि के औसत बारिश को सामान्य बारिश माना जाता है। यहां लंबी अवधि से मतलब पूरे मानसून सीजन से है।

यह भी पढ़ें- मौसम ने बदले तेवर, लखनऊ में तेज हवा-बारिश के साथ गिरे ओले

कृषि आधारित अर्थव्‍यवस्‍था वाले भारत में दक्षिण पश्चिमी मानसून जून माह के पहले सप्‍ताह में पहुंचने की उम्‍मीद है। सितंबर से राजस्‍थान से इसकी वापसी होगी। भारत में जून से सितंबर का वक्त मॉनसून सीजन होता है। देश में मॉनसून का सीधे-सीधे अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करता है। सामान्य मॉनसून की भविष्यवाणी किसानों के लिए एक अच्छी खबर है।

मौसम विभाग के अलावा प्राइवेट फोरकास्टर स्काइमेट भी मौसम का पूर्वानुमान जारी करता है। लेकिन इस बार उसने घोषणा की है कि वह ‘रणनीतिक वजहों’ से 2020 के लिए मौसम का पूर्वानुमान नहीं बताएगा। अगले साल यानी 2021 से स्काइमेट ‘और बेहतर तैयारी’ के साथ मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी देगा।

यहां बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून अलग-अलग समय पर आता और लौटता है। हालांकि, केरल में मॉनसून एक जून को ही दस्तक देगा। आम तौर पर देश में मॉनसून एक जून के आस-पास केरल के तट पर दस्तक देता है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन-2 में मकैनिक, कारपेंटर व अन्‍य को छूट, नॉनवेज भी मिलेगा, गाइडलाइन जारी, जानें कितना पड़ेगा आपकी जिंदगी पर असर